बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता युवती को प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने अपहरण व दुष्कर्म किया। जेल छूटने के बाद युवक ने पीड़िता को मुकदमा वापस लेने की धमकी दी और दोबारा दुष्कर्म किया। पीड़िता को अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में डालने की धमकी दी। गर्भवती होने पर युवती का गर्भपात कराने का प्रयास किया। पीड़िता व उसकी मां ने उलाहना दिया तो आरोपित व उसके भाई समेत तीन लोगों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने एसपी के आदेश पर दो सगे भाइयों समेत तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसपी से को प्रार्थनापत्र दिया। बताया कि पडोसी बब्बू उर्फ भानू प्रताप ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया था। तब वह नाबालिग थी। बहला फुसलाकर घर में रखे सभी जेवरात व रुपया लेकर उसे भोपाल भगा ले गया ...