प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 14 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। युवती से दुराचार के मामले में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा तो वह पीड़िता से शादी के लिए तैयार हो गया। लेकिन जेल से जमानत होने पर बाहर निकला तो शादी से इनकार कर घर छोड़कर भाग गया। इससे युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। रानीगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय युवती ने छह महीने पहले एक युवक पर दुराचार का आरोप लगाते हुए शिकायत की तो पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल जाने के बाद युवक पीड़िता से शादी की बात करने लगा। बताया जाता है कि इसी आधार पर न्यायालय से उसकी जमानत हुई। जमानत होने के बाद युवक घर आया तो शादी करने से इनकार कर दिया और घर से भाग गया। इससे क्षुब्ध युवती ने रविवार दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खरा...