बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- जेल से छूटकर आए एक शातिर ने सड़क पर पिस्टल लहराते हुए दूसरे पक्ष के युवक से गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित के अनुसार दोनों पक्षों में गैराज के सामने कार खड़ी करने को लेकर विवाद चल रहा है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला रूकनसराय निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र हाजी युसुफ ने तहरीर देकर बताया कि उसके गैराज के सामने शाहनवाज पुत्र फरमान उर्फ लंबू निवासी मोहल्ला कस्सावान अपनी कार खड़ी कर देता है। उनके बार-बार मना करने के बावजूद आरोपी शाहनवाज द्वारा गैराज के सामने कार खड़ी की जाती है। इसका विरोध करने पर शाहनवाज एवं उसकी मां सरदारा एवं भाई सलमान द्वारा झगड़ा किया जाता है। आरोप है कि 21 दिसंबर की रात को पीड़ित आसिफ अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था। उसी दौरा...