जमुई, अगस्त 29 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि सिमुलतला थाना कांड संख्या 04/25 के टेलवा गांव निवासी अभियुक्त डब्लू चौधरी का जेल प्रशासन द्वारा संस्थानिक हत्या के खिलाफ और हत्या के न्यायिक उच्यस्तरीय जाँच के सवाल को लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में जेल अधीक्षक व जेलर का पुतला दहन व प्रतिरोध मार्च कर सभा किया गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने किया। सभा का संचालन करते भाकपा माले के युवा नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि डबल इंजन वाली नीतीश सरकार शासन काल भ्रष्टाचार और अपराध का महाजंगल राज चल रहा है। यहा तक कि जेल में बंद कैदी भी सुरक्षित नही है। जेल कस्टडी में बंद कैदी से सोने खाने रहने के नाम पर जेल अधीक्षक, जेलर और जेल में बंद अपने पुराने कैदियों के माध्यम से हर रोज आने वाले नये कैदियों से रंगदारी वसूला जाता है। जो कैदी पैसा...