वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी। दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए चल रहे ध्वस्तीकरण प्रकरण में गिरफ्तार सपा नेता इमरान अहमद से सोमवार को पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला जेल में मिला। सांसद वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पहुंचे नेताओं ने इमरान अहमद को हर संभव सहयोग और उनकी लड़ाई मजबूती से लड़ने का भरोसा दिलाया। मुलाकात के बाद जारी संयुक्त बयान में सांसद वीरेंद्र सिंह और एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि चौक थाने पर बातचीत के दौरान पुलिस ने इमरान अहमद को छोड़ने का आश्वासन दिया था, लेकिन रात में धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया। यही नहीं, उनके परिजनों पर भी कई गंभीर धाराएं लगा दी गईं, जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं हैं। मुलाकात करने वालों में पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव 'लक्कड़', विष्णु शर्मा, ...