सुल्तानपुर, सितम्बर 17 -- गोसाईगंज,संवाददाता गोसाईगंज पुलिस ने जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद पांच गौवंश तस्करों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वर्तमान समय में पांचों आरोपित जेल में निरुद्ध है। दस अगस्त की रात को उपनिरीक्षक गुलाबचंद्र पाल व उपनिरीक्षक सुरेशचंद्र की टीम ने वध के लिए गोवंश ले जाते समय एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मौके से चार आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से चार गोवंश और पिकअप को बरामद किया था। 11 अगस्त को पुलिस ने सेबू को, 12 अगस्त को शाहरुख खान,अल्ताफ को जेल भेज दिया था। 25 अगस्त को सद्दाम और सलमान ने कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इस समय पांचों आरोपित जेल में निरुद्ध हैं। जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के बाद थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने आरोपितों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराय...