औरंगाबाद, मई 29 -- जेल में बंद कैदियों को उचित सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर गुरुवार को औरंगाबाद मंडल कारा का निरीक्षण किया गया। औरंगाबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार ने यहां का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं को देखा। जेल की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में घूम कर कैदियों से भी बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं पर सुनवाई की। मंडल कारा प्रशासन को निर्देश दिया गया कि कैदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराए। जेल में स्थापित कानूनी सहायता क्लीनिक के कामकाज की जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिए गए। कैदियों के कानूनी प्रतिनिधित्व तक कैदियों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। कैदियों को मिल रहे भोजन, स्वच्छता सहित अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली गई। जेल में बंद कैदी में से किसी के ...