फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। नीमका जेल में एक बंदी से जेल प्रशासन ने दो ग्राम नशीला पदार्थ सीटी स्कैन कराने के बाद उसके पेट से बरामद किया है। प्रशासन का आरोप है कि बंदी पेशी के दौरान नशीला पदार्थ निगलकर जेल में वापिस आया। जेल प्रशासन का कहना है कि नशीले पदार्थ की जांच की जा रही है। सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नीमका जेल के उप-अधीक्षक विक्र्रम सिंह ने बताया कि जेल में प्रिंस नामक एक बंदी अदालत में पेशी पर गया था। जहां से वह किसी तरह दो ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टानुमा निगलकर लाया था। जेल प्रशासन को इस पर पहले से ही शक था कि वह किसी प्रकार का नशा करता है। इसी कारण वह पेशी के दौरान अवश्य ही नशीला पदार्थ लाया होगा। पहले उसकी तलाशी ली गई, लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला। प्रशासन को इस पर पूरी तरह शक था। इसी...