हमीरपुर, सितम्बर 17 -- हमीरपुर, संवाददाता। बंदी अनिल की मौत के बाद जेल प्रशासन के लिए मंगलवार का दिन भी भारी साबित हुआ। ज्यादातर बंदियों ने विरोध स्वरूप खाना-पीना छोड़ रखा है। तीसरे दिन हत्या के मामले में पेशी पर आए एक विचाराधीन बंदी रामौतार निवासी बरगवां थाना जरिया भूख की वजह से कचहरी परिसर में बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे आनन-फानन में उठाकर कचहरी के स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां उसका चेकअप किया गया। उसे चाय-बिस्कुट खिलाया गया। इसके बाद उसकी हालत में सुधार हो गया। बाद में पुलिस कर्मी उसे कस्टडी में कोर्ट में ले गए। इसी तरह जेल में निरुद्ध हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मप्र के खजुराहो निवासी 25 वर्षीय अकबर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल लाया गया। अकबर करीब 12 सालों से जिला कारागर में निरुद्ध है। दिन के ढाई ब...