प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 20 -- जेल में शनिवार को नवीन भोजन स्थल का उद्घाटन जिला जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने किया। इसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमुद उपाध्याय, अपर जिलाजज सुमित पंवार ने जेल का संयुक्त निरीक्षण किया। बंदियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, आवास एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए। इस दौरान जिला कारागार में पाकशाला का निरीक्षण किया गया, जिसमें भोजन की गुणवत्ता की ठीक पाई गई। जिला कारागार में बने अस्पताल के निरीक्षण में 17 मरीज भर्ती थे, जिनके स्वास्थ्य, दवाओं व भोजन की उपलब्धता के विषय की जानकारी ली गई। कारागार में स्थापित आंवला प्रसंस्करण केन्द्र का निरीक्षण कर बंदियों की ओर से निर्मित आंवला उत्पाद, आंवला जूस, आंवला...