सीतापुर, सितम्बर 12 -- सीतापुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म गुरुवार को अपने पिता आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे। मुलाकात के लिए उन्होंने जेल मैनुअल के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण कराया। बुधवार को डूंगरपुर मामले में जमानत मिलने के बाद आज़म खान से मिलने के लिए अब्दुल्ला सीतापुर आए हैं। जेल में मुलाकात के दौरान अब्दुल्ला के साथ समाजवादी पार्टी के दो अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। अब्दुल्ला आजम के साथ सपा युसुफ मलिक, अनवार हुसैन भी मुलाकात करने के लिए जेल पहुंचे। अब्दुल्ला अपने साथ सब्जी के साथ मिठाई व अन्य सामान भी ले गए। जेल में आए अब्दुल्ला आजम ने पत्रकारों से कहा कि एक बेटा अपने पिता से मिलने आया है। उन्होंने कोर्ट को धन्यवाद दिया। कहा कोर्ट ने तथ्यों के आधार पर न्याय किया है। पिता के लिए कहा जल्द जेल से बाहर आयेंगे आप भ...