किशनगंज, दिसम्बर 28 -- किशनगंज। संवाददाता जेल से जमानत पर बाहर रहने वाले बदमाशों की गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी। संपत्ति मूलक अपराध व गंभीर मामलों के बदमाशों के जेल से बाहर निकलते ही पुलिस के द्वारा निगरानी शुरू कर दी जाएगी। एसपी सागर कुमार ने कहा कि इसके लिए थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिया गया है। निर्देश मिलने के बाद थानाध्यक्षों के द्वारा इससे संबंधित प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस के द्वारा समय समय पर यह ब्यौरा लिया जाता है की कौन बदमाश अभी जेल में बंद है और कौन बदमाश जेल से जमानत पर बाहर आ रहे है। जैसे ही जेल से बाहर आएंगे। पुलिस की एक टीम उनकी हर हरकत पर नजर रखने लगेगी। वर्तमान में वे क्या कार्य कर रहे है। जेल से बाहर आने के बाद उनका पेशा क्या है। क्या पहले जैसे ही आपराधिक कार्यों में संलिप्त हो रहे है। या अब दूसरा कारोबा...