हाथरस, सितम्बर 19 -- हाथरस। इगलास रोड पर जेल निर्माण में लगे युवक व उसके साथ के युवकों के बीच कहासुनी हो गई। यहां पर युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बीछिया-संगीला गांव के बीच जेल का निर्माण हो रहा है। यहां पर मेरठ के हरनाथपुर निवासी अनिल पुत्र रमेश भी काम कर रहा है। बुधवार की देररात को वह अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था। यहां पर उसकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान अनिल को उसके साथी ने चाकू मार दिया। जिससे वह घायल हो गए। यह देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। यहां पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर जेल निर्माण में लगे अन्य लोग भी पहुंच गए। घायल को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर ...