हापुड़, अगस्त 31 -- हापुड़। लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव अमित आसरे ने जनपद में निर्माणाधीन जिला कारागार और पुलिस लाइन समेत अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जेल और पुलिस लाइन में निर्माण कार्य तय समय के अनुसार पीछे चलने पर संबंधित अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने गुणवक्ता के साथ समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। शनिवार को लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव अमित आसरे जनपद में पहुंचे। सीडीओ हिमांशु गौतम के साथ उन्होंने हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बन रही जिला कारागार और बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बन रही पुलिस लाइन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता की और अब तक किए गए निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी दी। निर्माण कार्यों में करीब आठ प्रतिशत गति धीमी होने...