फरीदाबाद, जनवरी 10 -- गलियों में बिछाई जाएगी इंटरलॉकिंग टाइल्स अगले महीने शुरू किया जाएगा निर्माण कार्य फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के वार्ड नंबर-44 के अंतर्गत आने वाले गांव मुजैड़ी स्थित जेलदार कॉलोनी में खस्ताहाल सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। योजना के तहत कॉलोनी की गलियों में नई इंटर लॉकिंग टाइलें बिछाई जाएगी। साथ ही सीवर और पानी निकासी के लिए नाले बनाए जाएंगे। इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जेलदार कॉलोनी में कई सालों गलियां खस्ताहाल अवस्था में है। नालियाें में गंदगी भरी रहती है, सीवर ओवरफ्लो हाेकर बहता है। पाइप लाइन छोटी होने के कारण आये दिन गलियों में सीवर बहता रहता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और बुर्जुगों को होती है। लोगों की बढ़ती परेश...