नई दिल्ली, जनवरी 15 -- भारतीय शेयर मार्केट आज, यानी गुरुवार, 15 जनवरी को महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के कारण सार्वजनिक अवकाश के चलते बंद हैं। जबकि अवकाश एक नियमित प्रशासनिक निर्णय है। वहीं, जेरोधा के सीईओ नितिन कामत का मानना है कि स्थानीय नगर निकाय चुनाव के लिए शेयर बाजार का बंद होना खराब योजना को दर्शाता है।सीईओ की आपत्ति कामत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भले ही भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों के अंतरराष्ट्रीय संबंध हैं, लेकिन एक स्थानीय नगरपालिका चुनाव के लिए उनका बंद होना खराब योजना और दूसरे क्रम के प्रभावों (अप्रत्यक्ष, आगे आने वाले परिणामों) की गंभीर समझ की कमी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह अवकाश इसलिए है क्योंकि कोई भी महत्वपूर्ण व्यक्ति जो मामले से जुड़ा है, के पास बाजार अवकाश का विरोध करने का कोई प्रोत्साहन नहीं है। यह भी बताता ...