रांची, जनवरी 19 -- रांची, संवाददाता। गवर्नमेंट मार्केटप्लेस-जेम की ओर से सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित जेम सेलर संवाद में झारखंड चैंबर के पदाधिकारी एवं सदस्य भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जेम के वाणिज्य सचिव व सीईओ ने जेम पोर्टल से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला में विशेष रूप से सेलर्स को पोर्टल पर आनेवाली तकनीकी एवं प्रक्रियागत समस्याओं को प्रतिभागियों ने सामने रखा, जिस पर अधिकारियों द्वारा समाधान और मार्गदर्शन भी दिया गया। चैंबर के सह सचिव रोहित पोद्दार ने जेम पोर्टल और झारखंड चैम्बर के बीच एमओयू किए जाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इस एमओयू से राज्य के अधिकाधिक व्यापारी और उद्यमी पोर्टल से जुड़ सकेंगे और उन्हें प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। झारखंड चैम्बर की एमएसएमई उप समिति के चेयरमैन विकास विजयवर्गीय ने कहा क...