फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जेम पोर्टल पर सुचारू रूप से शासकीय खरीद किए जाने को आहरण वितरण अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला आयोजित हुयी।इसमें डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी भी मौजूद थे। कार्यशाला में अंकित शुक्ला ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में विभाग को क्रय संबंधी सभी शासनादेशों की जानकारी दी गयी। विभागों के अफसरों की ओर से पूदे गये प्रश्नों का समाधान किया गया। डीएम ने सभी आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग में उपयोग होने वाली सभी वस्तुओं, सेवा को जेम पोर्टल के माध्यम से ही क्रय किया जाये। सीडीओ विनोद कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे। जेम पोर्टल से ही हो विभाग में उपयोग होने वाली सामग्री की खरीद

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...