नवी मुंबई, अक्टूबर 31 -- जेमिमा रौड्रिग्स के बल्ले से रन निकलते रहे और एक ऐसी पारी उन्होंने खेल डाली जो क्रिकेट की किवदंतियों में शुमार हो जायेगी जीत के बाद उनके जज्बात का सैलाब भी रूक नहीं सका।जेमिमा ने अपने शतक पर जश्न नहीं मनाया। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट और खुशी के आंसू विजयी शॉट लगाने के बाद ही नजर आये। भारत ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई और इस जीत की गाथा लिखी जेमिमा ने। यह भी पढ़ें- AUS का गुरूर तोड़ खुशी के आंसू रोईं भारत की बेटियां, बेहद इमोशनल था सेलिब्रेशन मैच खत्म होने के बाद एक क्षण को वह जड़वत खड़ी रही। दूधिया रोशनी में उनकी आंखों की नमी साफ नजर आ रही थी। यह मैच जिताने वाला शतक ही नहीं था बल्कि जिम्मेदारी निभाने का भाव भी इसमे समाहित था। ईसाम...