नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे महिला वनडे मैच से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। वायरल इन्फेक्शन और कमजोरी के चलते स्टार मिडल-ऑर्डर बैटर जेमिमा रोड्रिग्स सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह पर तेजल हसबनीस को स्क्वाड में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोड्रिग्स की सेहत की निगरानी कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक वह पूरी तरह फिट हो जाएंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है। बुधवार को दूसरा मैच है जो भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है। सीरीज को जिंदा रखने के लिए भारतीय टीम को ये मैच जीतना जरूरी है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 की बढ़त के साथ उतरने जा रही है। पहले वनडे में भारतीय टीम को खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा था और शिकस्त...