नई दिल्ली, जून 6 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मासूम के साथ दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। चोरी की लाइट जलाने के लिए डीजे साउंड का धंधा करने वालों ने बच्चे की जान ले ली। मुरार के तिकोनिया इलाके में डीजे और टेंट कारोबारी ने ट्रांसफार्मर से तार जोड़कर नादान बच्चे को थमा दिया और उसे नाले में उतार दिया। यहीं करंट लगने से उसकी जान चली गई। सिर्फ इतना ही नहीं 45 मिनट तक 8 साल का मासूम करंट लगने के बाद नाली में तड़पता रहा और डीजे बजाने वाले वहां से भाग गए। इस हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। हर किसी की आंखें नम है और घर में मां का रो-रो कर बुरा हाल है। एक डीजे वाले ने चोरी की बिजली जलाने की कोशिश में मासूम की जान तक की परवाह नहीं की और 20 का लालच देकर उसे करंट का तार पकड़ा कर नाले में उतार दिया। 8 साल का मासूम शिवा कुशवाह बिजली ...