नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नया साल आने में अब गिनती के दिन ही रह गए हैं। एक तरफ लोग 2026 के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे ग्राहकों के लिए ऑटो कंपनियां झटका देने वाली खबर लेकर आ रही हैं। नए साल की शुरुआत के साथ ही कारें महंगी होने वाली हैं। मास मार्केट से लेकर लग्जरी सेगमेंट तक की कई बड़ी ऑटो कंपनियों ने जनवरी 2026 से कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कार निर्माता बढ़ती कच्चे माल की लागत, महंगाई, विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव और ग्लोबल सप्लाई चेन में रुकावट जैसे कारणों का हवाला दे रहे हैं। आइए जानते हैं साल 2026 में किन कंपनियों की गाड़ियां महंगी होने वाली हैं।होंडा होंडा कार्स इंडिया ने साफ कर दिया है कि जनवरी, 2026 से उसकी पैसेंजर कारें महंगी होंगी। हालांकि, कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि ...