पलामू, सितम्बर 21 -- मेदिनीनगर। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सुनील कुमार को सुरक्षा में लापवाही बरतने के कारण विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित दिया है। हालांकि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर एरिया बोर्ड के कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं। विभाग की ओर से सस्पेंशन का आधार काम में लगे कर्मियों की सुरक्षा के लिए तय मानकों को नजरअंदाज करना बताया जा रहा है। पलामू में बिजली नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए तार-पोल भी बदलता जा रहा है। साथ ही फॉल्ट को भी लगातार दुरुस्त किया जा रहा है। शुक्रवार हुसैनाबाद के पछियारी जपला में बिजली की फॉल्ट को ठीक करने के दौरान, करंट लग जाने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। बिजली मिस्त्री मौत के बाद जनप्रतिनिधियों ने दोषियों पर कार्रवाई की मा...