देहरादून, दिसम्बर 18 -- देहरादून। जेबी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में गुरुवार को भारतीय शिक्षा प्रणाली के सुधारों और भारतीय ज्ञान परंपरा पर केंद्रित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष उत्तराखंड लोक सेवा आयोग प्रो. जेएस राणा और पूर्व निदेशक उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र प्रो. अनीता रावत को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. जगनमोहन राणा ने भारतीय शिक्षा प्रणाली में सुधारों की आवश्यकता और भारतीय ज्ञान प्रणाली के मूल्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल ने "भारत बुध आईकेएस" नामक भारतीय ज्ञान प्रणाली पर आधारित अंतरराष्ट्रीय परीक्षा 1 फरवरी 2026 को आयोजित करने की घोषणा की। कार्यक्रम का समापन निदेशक प्रशासनिक डॉ. विशांत कुमार ने किया। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. पीके चौधरी...