नई दिल्ली, जून 27 -- वेनिस में गुरुवार से ही सदी की सबसे भव्य शादी की तीन दिवसीय जश्न की शुरुआत हो गई। जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज ने मदोना डेल ओर्टो के मध्यकालीन चर्च में वेलकम पार्टी की मेजबानी की, जहां किम कार्दशियन, ओप्राह विंफ्रे, लियोनार्डो डिकैप्रियो, ऑरलैंडो ब्लूम और इवांका ट्रंप जैसे 200 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए। सेलिब्रिटीज के आगमन ने शहर की नहरों और सड़कों पर भीड़ बढ़ा दी, जिससे स्थानीय व्यवसायों को परेशानी हुई। एक कयाक रेंटल सर्विस ने बताया कि पुल बंद होने के कारण ग्राहक नहीं पहुंच पाए, जिससे उन्हें नुकसान हुआ।नो स्पेस फॉर बेजोस "नो स्पेस फॉर बेजोस" नामक प्रदर्शनकारियों ने शनिवार की मुख्य रिसेप्शन पार्टी का वेन्यू बदलने में सफलता पाई। यह आयोजन मूल रूप से शहर के केंद्र में स्कुओला ग्रांडे डेला मिसेरिकॉर्डिया में होना था, लेकिन ...