मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जेपी सेनानी परशुराम मिश्र का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह अहियापुर स्थित आवास पर लाया गया। पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव कटरा प्रखंड के धनौर गांव ले जाने से पूर्व जदयू नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पहुंचने नेताओं ने पार्टी का झंडा ओढ़ाकर उनको याद किया। साथ ही शोकाकुल परिवार से मिलकर दुख जताते हुए कहा कि वे समता पार्टी के समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचार से प्रभावित थे। उन्होंने अपनी तमाम उम्र समाज सेवा करने में बिता दिया। मिश्र का निधन शनिवार की देर रात दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया। अंतिम दर्शन करने वालों में पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, हरिओम कुशवाहा, नरेंद्र पटेल, अंबरीश कुमार सिन्हा...