पटना, जून 11 -- जेपी सेतु पर वाहनों के आवागमन की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। सेतु के नीचे दीघा घाट पर यातायात थाना भी खुल गया है, लेकिन आपात स्थित से निपटने के लिए वहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। पिछले सप्ताह जेपी सेतु पर दो वाहनों में आग लगने के दौरान इन समस्याओं की कमी खली थी। हालांकि, सूचना के आधा घंटे के बाद अग्निशमन की कई गाड़ियां वहां पहुंच गई थी। संयोग ठीक था कि उन गाड़ियों में कोई फंसा हुआ नहीं था। विदित हो कि दीघा घाट पर जेपी सेतु और मरीन डाइव के बनने के बाद वहां से होकर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। इसको देखते हुए दीघा रोटरी के पास यातायात थाना भी खोल दिया गया। वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान भी रहते हैं। बावजूद आपात परिस्थिति से निपटने के लिए वहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि दोपहर बाद वहा...