भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय संपूर्ण क्रांति संगठन, जेपी सेनानी मंच एवं लोकतंत्र सेनानी मंच के संयुक्त तत्वावधान में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे आगामी 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अपने पटना स्थित आवास पर एक दिवसीय उपवास पर रहेंगे। इसको लेकर पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि लोकतांत्रिक शक्ति की मजबूती और राजनीति में सुचिता एवं आत्म शुद्धि के लिए एक दिवसीय उपवास पर रहेंगे। इससे पूर्व सात अक्टूबर को प्रेमचंद्र रंगशाला पटना में राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती पर रश्मिरथी पर भव्य नाट्य मंचन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...