छपरा, अक्टूबर 6 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि पहले नामांकन की प्रक्रिया 27 सितंबर तक निर्धारित थी, लेकिन कई कारणों से कुछ छात्र नामांकन नहीं करा पाए थे। ऐसे छात्रों को अंतिम अवसर देते हुए अब यह तिथि 8 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है।विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, छात्र-कल्याण प्रो. (डॉ.) राणा विक्रम सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। संशोधित मेधा सूची संबंधित विभागों व महाविद्यालयों के विश्वविद्यालय पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है।उन्होंने कहा कि जिन छात्रों का चयन पहले की मेधा सूची में हुआ था, लेकिन वे किसी कारणवश वंचित रह गए, वे अब इस अवधि में नामांकन ले सकते हैं। सभी महाविद्यालयों...