छपरा, अगस्त 29 -- छपरा ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर समेत अंगीभूत महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024झ्र26) में नामांकन की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू होगी। विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन एक से 10 सितंबर तक कर सकेंगे। इसके बाद 15 सितंबर को प्रथम मेधा सूची जारी की जाएगी। वहीं, नामांकन की प्रक्रिया 16 से 20 सितंबर तक चलेगी। अधिसूचना में कहा गया है कि छात्र-छात्राएं वही विषय चुनें, जिसमें उन्होंने स्नातक स्तर पर पढ़ाई की है। प्रमुख विषय, प्रतिष्ठा, मुख्य विषय के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत और सहवर्ती, गौण या सहायक विषयों के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे। नामांकन के समय अभ्यर्थियों को संबंधित मूल प्रमाणपत्र व अंकपत्र प्रस्तुत करने होंगे। छात्र-छात्रा...