छपरा, दिसम्बर 25 -- सेवानिवृत्त कर्मियों में भी खुशी की लहर छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय से जुड़े 89 समंजन कर्मियों के वेतन और पेंशन भुगतान को लेकर लंबे समय से चला आ रहा संकट अब समाप्ति की ओर बढ़ता दिख रहा है। हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान उच्च शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा दिए गए भरोसे और कोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बाद समंजन कर्मियों के बीच खुशी का माहौल है। वर्षों से आर्थिक तंगी और अनिश्चितता झेल रहे कर्मचारियों ने इसे अपने संघर्ष की बड़ी जीत बताया है।हाईकोर्ट के समक्ष उच्च शिक्षा विभाग के सचिव ने विश्वविद्यालय के लेजर की फोटोकॉपी के रूप में एक एक्सट्रैक्ट पेश करते हुए बताया कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पास "सैलरी और मिसलेनियस अकाउंट" के तहत 26 करोड़ 22 लाख रुपये से अधिक और "पेंशन अकाउंट" के तहत 96 करोड़ रुपये से...