वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय कारागार में चल रही जेल प्रीमियर लीग में गुरुवार को फ्रीडम फाइटर रायल्स बनाम वाराणसी जेल सुपर किंग्स का मैच हुआ। अब तक की लीग में फ्रीडम फाइटर रायल्स ने पहली जीत दर्ज की। जेल सुपर किंग्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर भी नहीं खेल सकी। पूरी टीम 11.3 ओवरों में आउट होकर 96 रन ही बना सकी। जवाब में उतरी फ्रीडम फाइटर रायल्स की टीम ने 10.1 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। फ्रीडम फाइटर रायल्स की चार मैचों में यह पहली जीत है। वाराणसी जेल सुपर किंग्स की टीम में नीरज तिवारी ने 17 रन एवं सोनू तिवारी ने 13 रन बनाए। फ्रीडम फाइटर रायल्स की तरफ से अवधेश कुमार ने 22 रन, अजय यादव ने 19 रन एवं आनन्द एवं विकास ने 10-10 रन बनाकर टीम की जीत में योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच अवधेश बने। इस अव...