नई दिल्ली, जनवरी 11 -- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के विकास को लेकर युवाओं की सोच जानने के लिए 30 युवाओं के साथ किया संवाद नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता विकसित दिल्ली बनाने में युवाओं की भूमिका को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को 30 युवाओं के साथ लंच पर संवाद किया।इस दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री से उनकी दिनचर्या, सिविक सेंस, लोगों के मानसिक स्वास्थ्य एवं स्कूल से संबंधित सवाल पूछे। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि युवाओं की आवाज सरकार तक पहुंचाने और जेन-जेड (GEN Z) के लिए नीति निर्माण व क्रियान्वयन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम और अधिक आयोजित किए जाएं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) की पूर्व संध्या पर दिल्ली के युवाओं के साथ एक विशेष संवाद कार्यक्रम 'लंच विद रेखा...