मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- रक्सौल,एक संवाददाता। लगभग तीन दशकों से औद्योगिक प्रदूषण और अतिक्रमण की मार झेल रही वीरगंज की जीवनदायिनी सरिसवा नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए स्थानीय जेन जी युवाओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है। वीरगंज के करीब तीस जेन-जी युवाओं ने रानीघाट स्थित नदी से बीस बोतलों में काला और जहरीला पानी भरकर उसे उपहार के रूप में जिला प्रशासन कार्यालय और वीरगंज महानगरपालिका के अधिकारियों को सौंपा। युवाओं का स्पष्ट आरोप है कि पर्सा-बारा औद्योगिक कॉरिडोर में स्थित कपड़ा, चमड़ा, साबुन और कार्टन जैसे उद्योग बिना किसी शोधन के अपना जहरीला रसायन और कचरा सीधे नदी में बहा रहे हैं, जिससे यह नदी अब एक खतरनाक नाले में तब्दील हो चुकी है।इस मुहिम का नेतृत्व कर रहे किसु सर्राफ ने प्रशासन और महानगरपालिका के पुराने प्रयासों को विफल बताते हुए उन लोगों पर...