मधुबनी, जनवरी 19 -- हरलाखी। नेपाल में जेन जी आंदोलन के बाद पहली बार मार्च महीने में आम निर्वाचन होने वाला है। इसको लेकर नेपाल के धनुषा जिला के एसपी रुगम बहादुर कुंवर ने सीमावर्ती इलाकों का भी जायजा किया है और नेपाल में होने वाले आम निर्वाचन के संबंध में भी पूरी जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने धनौजी गांव नगरपालिका अंतर्गत कटैया, भड़रिया और अन्य सीमा चौकियों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे भारत नेपाल सीमा के हरिने बॉर्डर का भी जायजा लिया। रास्ते मे 6 यूनियन यूनिट धनौजी नगरपालिका क्षेत्र की वस्तु स्थिति का भी जायजा लिया। स्थानीय लोगों की स्थिति और माहौल का भी जायजा लिया। निरीक्षण का कारण पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि नेपाल में होने वाले आम निर्वाचन को लेकर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। स्थानीय लोगों की स्थिति ...