झांसी, जनवरी 1 -- झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर आयोजित की जा ही जेडीसीए परवेज करीम अंडर 23 व सीनियर ट्रॉफी में जेडीसीए बी ने जेडीसीए ए को 77 रनों से पराजित किया। बृहस्पतिवार को खेले गए मैच में जेडीसीए बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सभी विकेट खोकर 122 रनों का स्कोर खड़ा किया बल्लेबाजी करते हुए आदित्य कुमार ने 30, तेज प्रताप सिंह ने 25, संदीप प्रजापति ने 20 और विकास ने 15 रनों का योगदान दिया। जेडीसीए बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुज तिवारी और आशीष द्विवेदी ने तीन तीन एवं अंकित कबूतरा और उत्कर्ष गुप्ता ने दो दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेडीसीए बी टीम महज 55 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नही छू सका। जेडीसीए बी की ओर से गेंदबाजी करते ध्रुव गुप्ता ने चार, विकास न...