हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 7 -- पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू की जीती सीटों पर भी इस बार पार्टी के कई दावेदार हैं। इनमें कई तो काफी मजबूत और प्रभावी दावेदार हैं। इसके कारण कई विधायकों की नींद उड़ी हुई है। उन्हें आशंका है कि इनके कारण इस बार उनकी टिकट ही न कहीं कट जाए। इसके बाद बड़े नेताओं के पास उनकी दौड़ शुरू हो गयी है। उनका प्रयास है कि किसी सूरत में उनकी टिकट न कटे। जदयू ने पिछले विधानसभा चुनाव में 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे केवल 43 सीटों पर ही जीत मिली थी। इस बार इन जीती सीटों पर कई दावेदार सामने आए हैं। उन्होंने पार्टी को अपना बायोडाटा भी सौंपा है। इसमें उन्होंने मौजूदा विधायक से खुद को बेहतर बताया है। यही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि वे क्यों बेहतर हैं। वे कैसे उस सीट को जीत सकते हैं और वही जीत सकते हैं। कुछ सीटे...