दरभंगा, सितम्बर 17 -- दरभंगा। कई मांगों को लेकर मंगलवार को डीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया गया। बिहार के अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भी शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया गया। एसोसिएशन की ओर से चेतावनी दी गई है कि यदि समय पर रचनात्मक कदम नहीं उठाए गए तो बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में अनिश्चितकालीन कार्य बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। डीएमसीएच जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कुमार प्रणय वर्मा ने बताया कि उनकी मांगों में बॉन्ड पोस्टिंग अवधि को केवल एक वर्ष तक कम किया जाए, जिसमें अनुपालन न करने पर 10 लाख की राशि का मुआवजा जुर्माना लगाया जाए, बॉन्ड सेवा को सीनियर रेजिडेंसी (एसआर) अनुभव के रूप में गिना जाना चाहिए, एसआर वेतन में वर्तमान मानकों और कार्यभार के अनुसार उचित और न्यायस...