फिरोजाबाद, नवम्बर 7 -- थाना नारखी में बैंदी थाना उत्तर निवासी महिला ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी हरदासपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से जेठ पंकज गलत हरकतें करने लगा। पति और ससुरालियों को भड़काकर उसके साथ मारपीट की जाती थी। अतिरिक्त दहेज की मांग कराकर ससुराल से निकलवा दिया। महिला ने कानूनी कार्रवाई को न्यायालय की शरण ली तो पति को महिला के निर्दोष होने की जानकारी मिली। पति समझौता कराकर अपने साथ फिर से ससुराल लेकर आ गया। पति बाहर रहता था इसलिए जेठ ने फिर हरकतें शुरू कर दीं। महिला को अकेला पाकर आरोपी जेठ ने उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। चीख पुकार पर आसपास के लोग आ गए। पति को फोन पर सारी घटना की जानकारी दी। इसके बाद आरोपी जेठ की पत्नी सपना और सास ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। लात घूंसों से पीटने लगी।...