बांका, जून 13 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। जेठ का महीना बीत चुका है, लेकिन राहत की बजाय आषाढ़ की शुरुआत और भी कहर बनकर टूटी है। सूरज की तपिश और हवा की गर्माहट ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। भीषण गर्मी के साथ-साथ अब उमस ने भी परेशान करना शुरू कर दिया है, जिससे लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। गुरुवार को जिले का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक महसूस हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के करीब बना हुआ है। हवा में अधिक नमी के कारण उमस खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सुबह से ही आसमान आग उगल रहा है और सूरज की किरणें चुभने लगी हैं। गर्मी का आलम यह है कि पंखे, कूलर और एसी तक गर्म हवा फेंकने लगे हैं। ग्रामीण इलाकों में जहां बिजली की आपूर्ति पहले से ही अनियमित है, वहां रहना और भी मुश्किल हो गया है। कटोरिया रेफरल अस्पताल सहित अन्य क्ल...