पीलीभीत, अगस्त 27 -- पूरनपुर। नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली निराश्रित महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु करीब चार वर्ष पूर्व हो गई थी। आरोप है कि इसी दौरान उसके जेठ के पुत्र ने उसे बहला-फुसलाकर घर का खर्च उठाने का भरोसा दिया। आरोप है कि इसी दौरान संबंध बनाता रहा। महिला का कहना है कि करीब एक वर्ष पूर्व वह अपने मायके चली गई थी। इस पर आरोपी लगातार उस पर घर वापस आने का दबाव बना रहा था। शर्त रखी थी कि जब उसका पुत्र लेने आएगा तभी वह वापस जाएगी। इससे नाराज होकर आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। महिला ने बताया कि वीडियो उसके पुत्र, रिश्तेदारों और परिजनों तक पहुंच गया, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हो गई है। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...