भागलपुर, दिसम्बर 27 -- कटिहार। एक संवाददाता जिले में एक बार फिर ठंड ने अपने तेवर कड़े कर दिए हैं। ऊपरी वायुमंडल में सक्रिय जेट स्ट्रीम के प्रभाव से कटिहार शीत दिवस की चपेट में आ गया है। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। जिससे दिन में भी ठंड का एहसास बना हुआ है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से जेट स्ट्रीम के कारण लगातार ठंड का असर बना हुआ है और यह स्थिति अगले तीन दिनों तक जारी रह सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...