लातेहार, जनवरी 14 -- चंदवा, प्रतिनिधि। लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस की टीम ने विशेष छापामारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरली डड़ैया गांव से जगन्नाथ सिंह पिता स्व. हरि सिंह को गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया। पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि जगन्नाथ सिंह जेएसजेएमएम उग्रवादी रहा है। इसके विरुद्ध चंदवा थाना कांड संख्या 94/18 में आर्म्स एक्ट में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। उक्त मामले में पुलिस को लंबे समय से जगन्नाथ सिंह की तलाश थी। छापामारी अभियान में पुअनि अजीत कुमार, राधेश्याम सिंह, राकेश महतो व दल बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...