रांची, सितम्बर 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कथित पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग दोहराई है। मरांडी ने कहा कि सरकार द्वारा आधी रात को इंटरनेट बंद करना, लाखों रुपये के लेन-देन के सबूत मिलना और मुख्यमंत्री द्वारा बिना किसी ठोस जांच के आयोग को क्लीन चिट देना इस पूरे षड्यंत्र की ओर इशारा करता है। कहा, सीआईडी जांच के नाम पर राज्य सरकार द्वारा सिर्फ लीपापोती की जा रही है। छात्रों को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच ही अंतिम विकल्प है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...