साहिबगंज, सितम्बर 20 -- साहिबगंज। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संचालित जेएसपीएलएस कर्मी 19 सितंबर को दूसरे दिन भी कलमबंद सांकेतिक हड़ताल पर रहे। वदित हो कि जेएसपीएलएस के स्तर 7 व स्तर 8 कर्मी पिछले कई सालों से अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखते आ रहे हैं । इसके बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इनकी किसी भी मांगों पर सकारत्मक पहल नहीं हुई है । इसी को लेकर जेएसपीएलएस के 7 व स्तर 8 कर्मी आंदोलन पर हैं । महासंघ के पदाधिकारियों के निर्देशानुसार जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, विभिन्न गतिविधियों के तहत आंदोलन जारी रहेगा । अगला कार्यक्रम 24 व 25 सितंबर को प्रखंड व जिला में धरना सहित बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे। इधर, राज्य मीडिया प्रभारी सह जिला मीडिया प्रभारी अंशुमान कुमार साहा व जिला महासचिव गोराचांद मड़ैया , जिला उपाध्यक्ष घनश्याम कु...