चाईबासा, जून 13 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों/परियोजनाओं तहत अब तक संपादित कार्यों में प्रगति की समीक्षा किया गया। समीक्षा में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थिति थे। बैठक में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति सहित ग्रामीण विकास विभाग और जिले में महिला सशक्तिकरण व नशा मुक्ति हेतु जेएसएलपीएस के माध्यम से किए गए कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित जेएसएलपीएस के बीपीएम के द्वारा आम बागवानी योजना के सफल क्रियान्वयन फलस्वरुप आम भेंट कर उपायुक्त का स्वागत किया गया। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशिय...