गुमला, सितम्बर 2 -- डुमरी, प्रतिनिधि । डुमरी आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लि. द्वारा जेएसएलपीएस कार्यालय परिसर में छठवां वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का, विशिष्ट अतिथि जेएसएलपीएस बीपीएम दिलशाद हुसैन और बैंक ऑफ इंडिया डुमरी शाखा प्रबंधक बबलू कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभा में 35 ग्राम संगठनों के 319 सखी मंडल की महिलाओं ने भाग लिया। सभी महिलाओं को अंश प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का ने कहा कि जेएसएलपीएस से जुड़कर महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर हो रही हैं। जो सराहनीय है। इससे पूर्व पूनम बेक ने जानकारी दी कि डुमरी क्लस्टर के पांच पंचायतों के 41 राजस्व ग्रामों में 349 सखी मंडल सक्रिय हैं, जिनमें 4189 सदस्य जुड़ी हैं। इनमें 34...