लोहरदगा, नवम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी राज्य संघ के आह्वान पर अपनी लंबित मांगों के समर्थन में लोहरदगा जिले के जेएसएलपीएस कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। जेएसएलपीएस कर्मी जिला कार्यालय के समक्ष सोमवार को धरने पर बैठे रहे। एनएमएमयू वेतन पॉलिसी लागू करने, राज्य कर्मी का दर्जा देने, समान काम का समान वेतन, समेत अन्य मांगों को लेकर बुलंद की। प्रमुख मांगों में एनएमएमयू पॉलिसी के अंतर्गत वेतनमान लागू करने, जेएसएलपीएस कर्मी को राज्य कर्मी का दर्जा देने, सेवा स्थायित्व एवं प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत इंक्रीमेंट करने एवं जेएसएलपीएस कर्मी को गृह जिला वापसी समेत अन्य मांगें शामिल है। धरने में डीएफएम अरविंद कुमार, डीएम अमिताभ मजूमदार, विनोद होरो, रूपेश राम, व्यास यादव, विवेक कुमार गौतम, अंगद कुमार, जिया उल हक, भारत रा...