लोहरदगा, जुलाई 14 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड से जिला परिषद सदस्य सह जेएमएम नेत्री राधा तिर्की को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा लोहरदगा जिला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बनाने पर आदिवासी जनजागरण समिति, आदिवासी शिक्षक मित्र मंडली और कैथोलिक महासभा ने बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राधा टोप्पो ने क्षेत्र में समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने, सबके विकास और कल्याण के साथ-साथ कुशल नेतृत्व क्षमता से अलग पहचान बनायी है। झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बनाया जाना क्षेत्र के लिए भी गौरव का विषया है। राधा तिर्की ने पार्टी के संस्थापक, संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, गांडेय विधायक महिला नेत्री कल्पना सोरेन, केंद्रीय समिति ...