जमशेदपुर, जनवरी 26 -- भारतवर्ष के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम ) द्वारा जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में गौरवपूर्ण तरीके से झंडा फहराने का कार्यक्रम आयोजित किए गए। पार्टी के बारीडीह स्थित संपर्क कार्यालय, बागुनहातु पार्टी कार्यालय और कोयलाडूंगरी पार्टी कार्यालय में देश की आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगे को फहराकर सलामी दी गई। कोयला डूंगरी में उमड़ा उत्साह कोयलाडूंगरी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में झारखंड राज्य गो रक्षा आयोग के उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता राजू गिरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने झंडा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी और उपस्थित कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारा संविधान ही हमारी शक्ति है और झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य ...